GA4-314340326 फर्जी वंशावली बनाकर भूखंड बेचने का किया विरोध तो पुलिस ने मूल रैयत पर दर्ज की प्राथमिकी

फर्जी वंशावली बनाकर भूखंड बेचने का किया विरोध तो पुलिस ने मूल रैयत पर दर्ज की प्राथमिकी

angara(rachi) खतियानी रैयत ने फर्जी वंशावली बनाकर जमीन बेचे जाने का विरोध किया तो पुलिस ने मूल रैयत पर ही प्राथमिकी दर्ज कर दिया। इस मामले में टाटासिलवे थाना के उलातू निवासी दलसिंह मुण्डा ने एसएसपी रांची, ग्रामीण एसपी रांची, पुलिस उपाधीक्षक रांची को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दलसिंह मुण्डा ने बताया की सिलवे मौजा में खाता नंबर 126, प्लाट नंबर 534 रकबा 1.20 एकड़ है। उक्त भूखंड मध्ये 10 डीसमिल का उलातू गांव के ही सहोदर मुण्डा ने फर्जी वंशावली बनाकर शकुंतला देवी पति राजेन्द्र राम के पास अवैध तरीके से बिक्री कर दी। जमीन बिक्री करने के लिए सहोदर मुण्डा ने फर्जी वंशावली बनाया। इधर टाटीसिलवे थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दलसिंह मुण्डा को कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है। उक्त् भूखंड पर अपने समर्थकों के साथ तोड़-फोड किया था इसलिए विरोधी पक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। कहा कि वंशावली की सत्यता अंचल पदाधिकारी या न्यायालय करेगा। इसपर हम कुछ नही कह सकते।     

दलसिंह ने बताया कि सहोदर मुण्डा खाता नंबर 126 की भूखंड का वंशज नही है। वह खाता नंबर 56 के खतियानी रैयत का वंशज है। लेकिन मेरे भूखंड को बेचने के लिए उसने फर्जी तरीके से वंशावली बनाकर दस डीसमिल जमीन को शकुंतला देवी को बेच दिया। जब इस कवायद का विरोध किया तो टाटासिलवे पुलिस के साथ मिलकर मेरे खिलाफ मारपीट का प्राथमिकी दर्ज करा दिया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने