angara(ranchi) श्रद्धा सरना समिति गेतलसूद के द्वारा शुक्रवार को बजरंग चौक सरना में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ट अतिथि जशपुरिया बीएड कालेज के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुण्डा, प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया रौशनलाल मुण्डा, पूर्व प्रमुख अनिता गाड़ी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा थे। पूजा राजदेव पाहन ने कराया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध नागपुरी कलाकारों ने अपनी अपनी शानदार प्रस्तुती दी। आसपास के गावों से आये सभी पाहनों को आयोजन समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। गेतलसूद, बनादाग, बीसा, जराटोली, करंजटोली, लेंभाटोली, परासटोली, सोसो, चमघटी सहित अनेक जगहों से खोरहा टीमें शामिल हुई। सभी को सम्मानित किया गया। राजेश कच्छप ने कहा कि हम आदिवासी प्रकृति पूजक है। और यही विश्वास प्रकृति को संरक्षित रखने के काम आती है। हमें अपने परंपरा व विश्वास को बनाये रखने के लिए एकजुट होना होगा। जैलेन्द्र कुमार ने सरना माता से सभी के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। संचालन अध्यक्ष अजय उरांव ने किया। इस अवसर पर रामसाय मुण्डा, संजय नायक, शिवदास गोस्वामी, अजय साहू, शफीक अंसारी, सरिता देवी, बबिता मुण्डा, हेमनाथ महतो, भोला महतो, तबरेज अंसारी सहित आयोजन समिति के बिटटू उरांव, ग्रामप्रधान जितेन्द्र उरांव, रामचन्द्र उरांव, दशरथ मुण्डा, नीरज मुण्डा, वीरेन्द्र मुण्डा, रवि उरांव, अर्जुन मुण्डा आदि उपस्थित थे।
गेतलसूद में आयोजित सरहुल मिलन समारोह में पाहनों को किया गया सम्मानित
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.