Rahe(ranchi) रांची लोकसभा क्षेत्र के जेबीकेएसएस उम्मीदवार देवेंद्र नाथ महतो ने मंगलवार को राहे प्रखंड के बांसिया पंचायत और बसंतपुर पंचायत के धनबसार, सोसो, लांदुप, तिलमिसेरेंग, बंसिया धनामुंजी, बुंदियारू, बसंतपुर, पोगड़ा, रंगामाटी, पांचू और बदलू गांव का दौरा किया। दौरे के क्रम में उम्मीदवार ने घर-घर जाकर अपने हक और अधिकार को पाने के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान लोगों को 4 मई शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर उपस्थित होने का आमंत्रण भी दिया।
राहे में जेबीकेएसएस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Rahe ranchi

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.