GA4-314340326 सिल्ली में निकाला प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा

सिल्ली में निकाला प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा

 silli(ranchi)  रामनवमी के पूर्व सोमवार को मुरी सिल्ली में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जय श्रीराम कमेटी सिल्ली मुरी के तत्वावधान में इस शोभायात्र का आयोजन किया गया। शोभायात्रा सिल्ली के ग्राम विकास स्कूल से शुरू होकर मेन रोड से होते हुए लुपुंग महावीर चौक, बुंडू मोड़, काली मंदिर चौक, थाना चौक, झारखंड मोड़, बड़ा मुरी, स्टेशन रोड मुरी, छोटा मुरी, पुराना बाजार, रेलवे कॉलोनी होते हुए ए टाइप के हनुमान मंदिर के निकट मैदान तक गई। 


शोभायात्रा में सिल्ली मुरी एवं आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जय श्रीराम, जय हनुमान समेत नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। शोभायात्रा में शामिल लोग डीजे की धुन पर थिरकते रहे। शोभायात्रा में महिलाओं की भागीदारी काफी संख्या में रही। जगह जगह पर राम भक्तों ने करतब दिखाए। शोभायात्रा में सभी सभी रामभक्त पूरे यात्रा के दौरान अनुशासित रहे। आयोजन कमेटी के सभी सदस्य पूरे शोभायात्रा के दौरान व्यवस्था बनाने में लगे रहे। पुलिस के अधिकारी एवं जवान आयोजन के दौरान गश्त लगाते रहे। शोभायात्रा के  पूर्व आयोजन कमेटी के सदस्यों ने छोटा मुरी हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने