GA4-314340326 .नशे में धूत ट्रक चालक ने कई वाहन को मारा धक्का बाल बाल बचे संवेदक मनोज

.नशे में धूत ट्रक चालक ने कई वाहन को मारा धक्का बाल बाल बचे संवेदक मनोज

Silli(ranchi) राँची पुरुलिया मार्ग सिल्ली ब्लॉक चौक के समीप रांची की ओर से तेज गति से आ रहे हैं ट्रक चालक ने ब्लॉक चौक से झारखंड मोड तक कई वाहनों को धक्का मारते हुए गोला की ओर भाग निकला। मुरी पुलिस को सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता तेज गति से भाग निकला ट्रक लेकर चालक। जिससे सिल्ली स्टेडियम के समीप पर रह रहे हजारीबाग के संवेदक मनोज कुमार के कार को भी धक्का मारते हुए भाग निकला। 

मनोज कुमार
जिसमें मनोज कुमार एवं उनके मित्र बाल बाल बच गए परंतु कार छतिग्रस्त हो गया। वही अन्य वाहन कम क्षतिग्रस्त होने के कारण  वे स्थानीय थाना में बिना सूचना दिए निकल गए। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात की है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रांची की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक का चालक नशे में  धुत लग रहा था। जिसके कारण कई वाहनों को धक्का मारते हुए भाग निकला। घटना के तुरंत बाद मुरी पुलिस को दी गई। तब तक ट्रक तेज गति से भाग निकला। मुरी ओपी पद स्थापित एसआई आशीष रंजन ने बताया कि घटना के सूचना के तुरंत बाद मुरी गोला सीमावर्ती क्षेत्र में ब्रैकेटिंग लगाई गई थी। परंतु उससे पहले ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم