silli(ranchi) सिल्ली के आस पास पिछले कई दिनों से 45 जंगली हाथिया विभिन्न जगहों पर विचरण कर रहे हैं। से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। अभी जंगली हाथी धरमपुर चातामबड़ी के समीप डेरा जमाए हुए हैं। वन विभाग इन जंगली हाथियों से निजात नहीं दिला पा रहे हैं। जिससे अर्थिक रूप से बदहाल किसान फसल तबाह होने से गुस्से में हैं और वन विभाग व स्थानीय प्रशासन कोई भी कारगर कदम नहीं उठा रहा है। इससे किसानों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है। वन विभाग के वनरक्षी गौतम कुमार बॉस ने बताया कि। वेसे हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग भी अलर्ट हो चुका है। जिन क्षेत्रों में हाथियों की मौजूदगी बनी है। वहां टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.