GA4-314340326 आंधी में टूटे तार, 16 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित

आंधी में टूटे तार, 16 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित

 

silli(ranchi) रविवार की रात में हुई आंधी ने गर्मी से परेशान लोगों को भले ही कुछ राहत दी हो लेकिन बिजली व्यवस्था को छिन भिन्न कर गई। रात साढ़े आठ बजे आंधी के साथ गई बिजली आपूर्ति सोमवार  को दोपहर बाद सामान्य हो सकी। इस बीच करीब 16 घंटे तक लोग गर्मी से बेहाल रहे। रविवार  रात साढ़े आठ बजे के करीब आंधी के साथ हल्की बारिश हुई और सिल्ली ही क्या पूरे क्षेत्र की  बिजली आपूर्ति ठप हो गई।  इस संबंध में विभाग के विद्युत कर्मी करम सिंह महतो ने बताया कि हल्की आंधी बारिश के कारण जोन्हा बाजार के समीप 33 हजार बिजली पोल पर इंसुलेटर फटने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिसको ठीक कर लिया गया है। जिसके बाद सिल्ली ,मुरी , रामपुर, बंता , पतराहातु आदि क्षेत्र के गावों में दोपहर 2 बजे तक मरम्मत पूरा होने के बाद आपूर्ति सामान्य हो सकी। इस बीच लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने