GA4-314340326 वर्षों से पानी समस्या से जूझ रहा है गांव

वर्षों से पानी समस्या से जूझ रहा है गांव

tarkeshwar mahto /silli(ranchi)  सरकार की ओर से हर घर में नल का दावा तो किया जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार के यह दावे खोखले नजर आ रहे हैं। ऐसा ही सिल्ली प्रखंड  के एक गांव करीब 150 घरों और लगभग 700 आबादी वाले गांव चोकेसेरेंग में वषों  से पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। इस गांव में कोई भी जल स्रोत नहीं है।

स्वर्णरेखा नदी का गंदा पानी पीने को हैं मजबूर

पानी की कमी के कारण इस गाँव के लोग स्वर्णरेखा नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। स्वर्णरेखा नदी से पानी लाना ही इनके लिए सबसे मुश्किल है। क्योंकि  स्वर्णरेखा  नदी भी इनके गाँव से एक किलोमीटर दूर हैं। यहां पर लोग सुबह चार बजे उठकर पानी पाने जाते हैं। गीता देवी (36 वर्ष)  कहती हैं सुबह चार बजे उठ कर पानी लेने के लिए स्वर्णरेखा नदी जाते हैं, लेकिन वहां का रास्ता इतना पथरीला और खराब है  कोई ना कोई महिला गिरकर चोटिल होती है।ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से पानी की यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

ग्रामीण कई बार इस समस्या को विभाग के समक्ष उठा चुके हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।आज तक इस समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। विभाग आंख बंद कर बैठी हुई है। इधर सिल्ली पीएचडी विभाग के कनिय अभियंता जितमोहन सिंह मुंडा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बंता में बना रहे हैं ग्रामीण जिला पूर्ति योजना में यह गांव को भी जोड़ा गया। इस योजना का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है जल्द ही इस गांव में भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने