GA4-314340326 सेवा भारती का सेवा सारथी प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ

सेवा भारती का सेवा सारथी प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ

angara(ranchi)  सेवा भारती झारखंड का दो दिवसीय सेवा सारथी प्रशिक्षण वर्ग सेवा धाम जोन्हा में मंगलवार को प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण वर्ग में 12 जिलों के 75 महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता शामिल हैं. प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक संरचना विस्तार को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया है. सेवा भारती के कार्यों को सेवा बस्तियों और सेवा ग्रामों तक ले जाकर गति प्रदान करना है. सेवा कार्य की डोर पकड़ कर आगे ले जाने वाले कार्यकर्ता ही सेवा सारथी हैं. सेवा सारथी कार्यकर्ता नीचे के सेवा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने कार्य करेंगे. प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रीयता जागृत रहनी चाहिए.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने