GA4-314340326 झारखंड प्रीमियर लीग का चैंपियन बना बोकारो सुपर किंग्स

झारखंड प्रीमियर लीग का चैंपियन बना बोकारो सुपर किंग्स

 तारकेश्वर महतो/silli(ranchi)  सिल्ली के एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल स्टेडियम में सोमवार देर शाम झारखंड प्रीमियर लीग (जेपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बोकारो सुपर किंग्स और तेलंगाना टाइटंस के बीच खेला गया।  रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कई बेहतर मुव बनाए गए लेकिन गोल में परिवर्तित नहीं कर पाए। पेनाल्टी शूट आउट में तेलंगाना टाइटंस को 4-2 से हराकर बोकारो सुपर किंग्स टूर्नामेंट का चैंपियन बना। आयोजन समिति के संरक्षक सह विधायक सुरेश कुमार महतो, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के ईस्टर्न रीजनल हेड सत्यजीत संकृत, देवशरण भगत आदि ने विजेता टीम को ट्राफी एवं  4 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। गोमिया विधायक लम्बोदर महतो ने  उप विजेता टीम को ट्राफी एवं 3 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। वहीं जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी एवं उप प्रमुख आरती देवी ने सेमीफाइनल के उप विजेता टीम बाबा स्पोटिंग एवं स्टोनेक्स सेवेन को ट्राफी एवं एक एक लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। तेलंगाना टाइटंस के सोमनाथ हांसदा को मेन आफ द मैच, बोकारो सुपर किंग्स के तरुण महतो को बेस्ट गोल कीपर व इसी टीम के विदेशी खिलाड़ी लुईस को मेन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ईचागढ़ के समाजसेवी हरेलाल महतो, जेके इंटरनेशनल स्कूल रांची के निदेशक जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार का वितरण किया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए  सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड प्रेमियर लीग का उद्देश्य स्थानीय युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक सशक्त मंच देना है। इस लीग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अनुभवी खिलाड़ियों के साथ स्थानीय खिलाड़ियों को  मैदान में साझा करने और उनसे खेल की बारीकियों से रूबरू होने का सुनहरा अवसर मिला। सिल्ली ही नहीं पूरे राज्य में इस तरह के टूर्नामेंट की आवश्यकता है जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ स्थानीय युवाओं को खेलने का मौका मिले। फुटबॉल के क्षेत्र में यह टूर्नामेंट पूरे राज्य में उदाहरण होगा।  उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल भावना के तहत बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने उपस्थित तिथियों, सभी रेफरी, ऑफिशल आयोजन समिति के सदस्य एवं दर्शकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक ने  मैच रेफरी एवं सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

खेल के पुर्व  सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर स्थानीय लोक कलाकारों, कस्तूरबा विद्यालय के बच्चियों एवं रिया पाठक के नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। मैच समापन समारोह के दौरान सिल्ली का आसमान शानदार आतिशबाजी से गुलजार हुआ। फाइनल मैच का लुत्फ उठाने भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी पहुँचे और  खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  कार्यक्रम के संचालन अंतर्राष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी दिनेश चंद्र महतो ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह, सिंटु, ब्रजेश प्रसाद, आर्चरी कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो खेलो सिल्ली के खेल प्रभारी एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।



 उपस्थित अतिथि:

विधायक लम्बोदर महतो ,साईं के ईस्टर्न रीजनल हेड सत्यजीत संकृत,  सीसीएल के डायरेक्टर प्रशनल हर्ष नाथ मिश्रा एवं पीआरओ ऑफिसर शंकर झा, समाजसेवी श्यामसुंदर महतो, आजसू  केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, ईचागढ़ के समाजसेवी हरेलाल महतो, जेके इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जितेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, बोकारो सुपर किंग्स के फ्रेंचाइजी अजय सिंह व एंजेला सिंह, तेलंगाना टाइटंस के फ्रेंचाइजी निखिल रेड्डी, फुटबॉलर सुबोध महतो,  चिंटु सिंह ,राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, अंतरराष्ट्रीय लाॅन बाॅल खिलाड़ी दिनेश कुमार महतो, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज राजेन गुड़ीया, दिप्ती कुमारी आदि शामिल हुए। आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

जेपीएल के उद्घाटन समारोह में देश के नामचीन खिलाड़ी हुए थे शामिल

पिछले वर्ष 4 अक्टूबर को जेपीएल मैच का उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन समारोह में भारतीय हॉकी के पुर्व कप्तान धनराज पिल्लै, फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान  बाइचुंग भूटिया, आई एम विजयन, जो पॉल अनचेरी पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी एमबी नेल्सन, अब्दुल खालिक, मनजीत सिंह, आसिफ साहिर, आबिद हुसैन, अमित दास, अनित घोष, गौतम घोष, एल लोलेन्द्रों सिंह,एम बीजेन सिंह, के रतन सिंह, तौसीफ जमाल  आदि  शिरकत किये थे। इस दौरान इन खिलाड़ियों के बीच एक प्रदर्शनी फुटबॉल खेल कर झारखंड प्रिपेयर लीग का शुभारंभ किया गया था।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने