GA4-314340326 मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम, सुदेश की पहल पर जाम हटा

मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम, सुदेश की पहल पर जाम हटा

 silli(ranchi)  प्रखंड के टुटकी नावाडीह निवासी सरला देवी की बीते बुधवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसको लेकर गुरुवार शाम 4 बजे  आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे  की मांग को लेकर सिल्ली बुंडू मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने महिला का शव रखें एम्बुलेंस को सड़क पर खड़ा कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुचना पाकर पहुंची सिल्ली बीडीओ रेणु बाला एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों समझाने का प्रयास किया गया। परंतु नहीं माने तथा 5 लाख रुपए एवं एक सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े रहे । वहीं  ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा के पुलिस मामले को लितापोती कर रही है तथा वाहन (किया कार जेएच 01ईई 8607 ) पर प्राथमिकी दर्ज करने में भी आना कानी कर रही है। सुचना पाकर विधायक सुदेश कुमार महतो जाम स्थल पहुंचे तथा परिजन एवं ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर जाम हटाया। शाम 7 बजे आतायत सामान्य हुआ। विधायक ने  कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रक्रिया के तहत सभी लाभ मुहैया कराया जाएगा। सड़क जाम रहने के कारन विधायक मोटर साइकिल से जाम स्थल पहुंचे थे। शाम 7.30 बजे यातायात सामान्य हुआ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने