sonahatu(ranchi) लोकसभा चुनाव को लेकर सोनाहातू पुलिस वाहनों का सघन चेकिंग किया जा रहा।साथ ही बंगाल की सीमा लगने वाला गांव दुलमी के सामने भी चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां पर पुलिस के द्वारा हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को थाना प्रभारी चंदन कुमार के निर्देशानुसार ए एसआई दलगोविंद महतो ओर पुलिस बल सोनाहातू-बुंडू-सिल्ली सड़क पर सभी वाहनों का चेकिंग किये। दुपहिया वाहनों के चालक को हेमलेट पहने की सलाह दिया गया। वाहन चेकिंग अभी लगातार किया जाएगा
सोनाहातू में पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
sonahatu news

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.