GA4-314340326 तिलाईपीडी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग

तिलाईपीडी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग

 

sonahatu(ranchi) प्रखंड के तिलाईपिड़ी गांव में  रविवार को  झूमर गीत, पाता नाच,मुर्गा लड़ाई एवं रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी अमीयरतन मुखर्जी, कामेश्वर महतो, अरुण मांझी,अवधेश महतो ने विधिवत फीता काटकर किया। 

झूमर शिल्पी जुनुन रशिका ग्रुप के झूमर सम्राट रंजीत महतो, सुरेश कुमार और झूमर शिल्पी एजे लीपनी, सुनीता राना मनोहरपुर पश्चिम सिंहभूम के कलाकार अपने कला का प्रदर्शन किया।  वहीं रात में छऊ नृत्य  उस्ताद सनत महतो ओर रासबिहारी कुमार की टीम ने कला का प्रदर्शन किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों का भीड़ रही।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم