silli(ranchi) महाशिवरात्रि को लेकर मुरी रेलवे जीआरपी थाना परिसर में शांति समिति का एक बैठक आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जीआरपी प्रभारी जमादार मुंडा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी जमादार मुंडा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्वक बनाएं किसी तरह का समस्या आती है तो जीआरपी आपके साथ 24 घंटा खड़े रहेगी। वही आरपीएफ के बसंत मलिक ने भी संबोधित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व एक भाईचारे का संदेश देता है तथा देव महादेव की बारात में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर सफल बनाएं। अंत में आए हुए सदस्यों ने भी अपने-अपने बात रखी साथ ही साथ 8 फरवरी संध्या 6:00 बजे से देव महादेव की बारात प्रस्थान करने का समय तय किया गया है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद प्रसाद साहू, आरपीएफ के मंटू कुमार जायसवाल जीआरपी बहुरन भगत हिंडालको सेफ्टी इंजीनियर रदीप कुमार काजल बनर्जी इंद्रसेन सिंह मोहम्मद हारुन संदीप कुमार प्रमोद कुशवाहा आदि लोग शामिल थे।
महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.