angara(ranchi) प्रखंड के सालहन पतरा में रविवार को कुरमी सामाजिक जागृति विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में कुरमी समाज के आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्तर पर चिंतन किया गया। अध्यक्षता बिनोद बिहारी चौधरी व संचालन सुरेश महतो ने किया। मौके पर उपस्थित समाज के विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि कुरमी समाज अभी भी राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है, राजनीतिक दलों ने कुरमी समाज को इस्तेमाल कर ठगने का काम किया है। सरकारों ने कभी भी कुरमी समाज के हक व अधिकार को दिलाने में स्पष्टता नहीं दिखाई। मौके पर समाज के लोगों को सामाजिक व राजनीतिक रूप से जागरूक करने एवं सामाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। आपसी सामाजिक एकता को बनाये रखने पर बल दिया गया।
गोष्ठी के बाद वनभोज किया गया। गोष्ठी को पुरुलिया से आये नरोहरि मुतुरुआर, अंचितो मुतरूआर, वृंदावन महतो, दिलोबर बसरियार, देवव्रत चौधरी, बीरबल महतो, मोहन महतो, डा. अनिल महतो, राजू चौधरी, ज्योतिष महतो, जहरनाथ महतो, लालजीत चौधरी, वसंत चौधरी, दिलीप चौधरी, अरविंद चौधरी, गौतम चौधरी, मोहरनाथ महतो, मनोज चौधरी, रामपद चौधरी, जानकी देवी, लबुलाल महतो सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर प्रदीप महतो, गांधी महतो, विमला चौधरी, सुप्रेश महतो, बेनाम चौधरी, प्रदीप महतो, दुतिया महतो, अगमलाल महतो, दिलीप महतो, भवानी चौधरी, आनंद महतो, महावीर महतो, राजेश महतो, सोमरा महतो सहित अन्य उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.