GA4-314340326 घर में लगी आग, बीस हजार नकदी सहित पचास हजार का हुआ नुकसान

घर में लगी आग, बीस हजार नकदी सहित पचास हजार का हुआ नुकसान

जला हुआ नकदी
angara(ranchi)  बीसा के बेंती बिरहोर टोली निवासी कामेश्वर हजाम के घर में शुक्रवार की सुबह में आग लग गई। इस आगलगी में बीस हजार नकदी सहित करीब पचास हजार रूपये की संपति का नुकसान हुआ। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर में थे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका। कामेश्वर हजाम ने बताया आलमीरा में रखा सभी समान व खाद्य सामग्री जल गया। मौके पर पहुंचे मुखिया मंजोती देवी, पंसस मानेश्वर मुण्डा, उपमुखिया संजय भोगता ने पीड़ीत परिवार को सूखा राशन उपलब्ध कराया। सरकार से पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم