silli(ranchi) एलडीएम पब्लिक स्कूल मिलन चौक में वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम मुख्य रूप से राष्ट्रीय पुस्कालय सलाहकार समिति के सदस्य भारत सरकार डॉ राजा राम महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में इचागढ़ विधानसभा के प्रसिद्ध समाज सेवी खगेन महतो उपस्थित हुए। इस मौके पर डॉ राजा राम महतो ने कहा कि आज के समय में जब शिक्षा को भी व्यवसाय के रूप में देखा जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बहुत कम संसाधनों के बावजूद भी यह स्कूल बहुत अच्छी शिक्षा और संस्कार दे रहा है उन्होंने स्कूल प्रबंधन और बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा दी जा रही। स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़कर परिवार एवं देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। अभिभावकों एवं सभी स्कूली बच्चों को अपनी संस्कृति एवं सभ्यता बचाए रखने की अपनी अपील की। आगे उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि खगेन महतो ने कहा कि हमें बच्चों पर बिना दबाव बनाए, उनका चहुंमुखी विकास करना है। बच्चे जो करना चाहते हैं उन्हें वह स्वयं करके सीखने दें। बच्चों में स्पर्धा की भावना पैदा करने से उनका बेसिक मानसिक विकास रुक जाता है। बाल कलाकार अश्वनी महतो एक से एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।विद्यालय निदेशक लम्बोदर महतो ने पूरे वर्ष का विद्यालय कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विद्यालय में कई तरह के और सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी। इस मौके पर वीर विक्रम महतो, संजय महतो, कामेश्वर महतो, धीरज महतो, अम्बिका प्रसाद महतो, सुभाष चंद्र महतो, बाल कलाकार अश्विनी कुमार महतो, निरंजन महतो, रमेश चंद्र महतो समेत स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.