GA4-314340326 वृंदावन नवकुंज धाम तेतला में अखंड कीर्तन में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

वृंदावन नवकुंज धाम तेतला में अखंड कीर्तन में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

 

sonahatu(ranchi) वृंदावन नवकुंज धाम तेंतला में आयोजित नवकुंज अखंड हरिनाम कीर्तन का आठवां दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। दूरदराज के लोग  वृंदावन नवकुंज धाम पहुंच कर स्थापित राधाकृष्ण के प्रतिमा पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर रहे है। 60 कीर्तन मंडली के द्वारा नो हरि मंदिर में एक साथ कीर्तन किया जा रहा है। आठवें शाम सांसद संजय सेठ उपस्थित होकर राधा कृष्ण के प्रतिमा पर आस्था के शीश नवाये। मंदिर के पुजारी शाम सुबह भव्य आरती कराते है। आयोजन समिति के अध्यक्ष विदेशी महतो, महादेव महतो, भूपेन भगत, भजोहरी महतो, रामदास राय, शुभम सिंह मानकी, मनोज मुंडा,आदि विधि व्यवस्था में लगे है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने