GA4-314340326 सिल्ली पॉलिटेक्निक में हुआ कैंपस सेलेक्शन

सिल्ली पॉलिटेक्निक में हुआ कैंपस सेलेक्शन

silli(ranchi)  सिल्ली पॉलिटेक्निक परिसर में  कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल संकाय के 50 छात्र छात्राएं शामिल हुए। हल्दिया की लालबाबा इंजीनियरिंग ग्रुप के एचआर विश्वजीत पात्र एवं शुभांकर साव ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि साक्षात्कार का परिणाम सात दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा। प्राचार्य समीर शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी सीमलैस ट्यूब्स, पाइप्स, रेलवे के पार्ट्स मैन्यूफैक्चर करती है। साक्षात्कार के सफल आयोजन में कॉलेज के दीपक कुमार महतो, राजेश गुरिया, शेखर चौधरी, अरुण कांति मानना, सुदीप नंदी, बप्पा दित्य सेन, सोमनाथ नाग, सुसौवन पंजा, प्रदीप बाउरी, हरीदास महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने