GA4-314340326 धरती को चीरकर पानी की धारा फूटी, लोग आश्यर्यचकित

धरती को चीरकर पानी की धारा फूटी, लोग आश्यर्यचकित

अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi)  हरातू के महुआटुंगरी गांव में शुक्रवार की रात में धरती को चीरकर पानी की धारा फूटी। बबन महतो के घर में पानी की धारा फूटी। अनवरत पानी का बहाव हो रहा है। शुक्रवार की शाम में बबन ने अपने घर में बोरिंग कराया। 140 फीट बोरिंग होते ही पानी की धारा फूट गई। लगातार पानी का प्रवाह हो रहा है। पूरा गांव पानी पानी हो गया। बाद में कुछ ग्रामीणों ने पानी की धारा को खेतों की ओर मोड़ दिया। गांव के उदय महतो ने बताया कि पिछले तीन दशक में गांव में पानी की यह तीसरी धारा फूटी है। वर्ष 1992 में गांव में सरकारी चापानल की बोरिंग के दौरान धरती से इसी तरह की पानी की धारा फूटी थी। इसके एक दशक बाद बगल में की गई बोरिंग में पानी की दूसरी धारा फूटी। अब यह तीसरी धारा है। हालांकि पहले की धारा में पानी का प्रवाह कम हो गया है।    

पिछले तीन दशक में तीसरी बार फूटा पानी का धारा

पिछले तीन दशक से पानी की इसी धारा से खेती हो रही है। धारा को मोड़कर किसान अपने अपने खेत ले जाते है। पटवन के बाद अन्य किसान अपनी खेत की ओर पानी का प्रवाह मोड़ देते है। बगैर किसी खर्च के पटवन हो रहा है। ग्रामीण प्रतिदिन सारे नित्य कार्य इसी पानी से कर रहे है। इधर महुआटुंगरी गांव में तीन दशक में तीन पानी की अविरल धारा फूटने से लोग आश्चर्यचकित है। 

वीडीओ देखे: 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم