GA4-314340326 जब आप जिंदादिली से खिलखिलाते हैं, मंजिल खुद ही आपकी ओर दौड़ पड़ती है: चौहान

जब आप जिंदादिली से खिलखिलाते हैं, मंजिल खुद ही आपकी ओर दौड़ पड़ती है: चौहान

silli(ranchi)  प्रखंड के पतराहातु में बुधवार को खुशी चौपाल का आयोजन किया गया। संचालन समाजसेवी भूपेन भगत और पंचायत समिति सदस्य शशांक शेखर दुबे ने संयुक्त रूप से की। लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी क्लास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खुशी क्लास को सम्बोधित करते हुए संस्था के संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि तनाव, डिप्रेशन को अपने जिंदगी में आस-पास भी फटकने नहीं देनी है। सकारात्मकता से खुशी जगती है और यही खुशी मंजिल तक ले जाती है। चौहान ने सकारात्मकता के ताकत से सम्बंधित कहानी भी सुनाई। वहीं उन्होंने कहा किसी भी चीज को पाने के लिए आपको धैर्य के साथ समर्पित होना होगा। अंत में चौहान ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें कहीं लगता है कि कोई तनाव में है, खुशी क्लास से संपर्क कर सकते हैं। निःशुल्क उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची के खुशी दूत संदीप शाह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी को स्वास्थ्य की दिशा में महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान के बारे में भी बताया। मौक़े पर द्वारका प्रशाद साहू, मुकेश कुमार साहू, रामदास राय, प्रदीप कुमार मांझी, जितेंद्र पोद्दार, उत्तम मांझी, दीनबंधु पोद्दार, भावेश्वर महतो आदि मौजूद थें।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने