GA4-314340326 सिदगोड़ा मोब लिचिंग: सोरेन राज में आदिवासियों का हो रहा दमन और शोषण: रामकुमार पाहन

सिदगोड़ा मोब लिचिंग: सोरेन राज में आदिवासियों का हो रहा दमन और शोषण: रामकुमार पाहन

रामकुमार पाहन
angara(ranchi)  खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने सिदगोड़ा मोब लिंचिंग मामले में एक आदिवासी की लाठी से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या किये जाने की घटना की निंदा की है। इस मामले में एक अन्य आदिवासी संजीत धान गंभीर रूप से घायल है। संजीत का इलाज चल रहा है। ज्ञात हो की सोमवार की सुबह चार बजे सिदगोड़ा में सिलेडर चोरी करके बेचने का आरोप लगातार उन्मादी भीड़ ने दोनों को जमकर पीटा था। जिससे मौके पर ही अमन मुण्डा की मौत हो गबई थी। रामकुमार पाहन ने राज्य सरकार में आदिवासी समाज के लोगों का लगातार दमन व शोषण हो रहा है। आदिवासी सहित कोई भी समाज के लोग सुरक्षित नही है। आदिवासी युवकों को उन्मादी भीड़ मोब लिन्चिंग कर रही थी उस वक्त पुलिस कहां थी। चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनते ही कोल्हान क्षेत्र में इतना बडा घटना सरकार की विफलता है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने