silli(ranchi) रांची पुरुलिया पथ पर बुढ़ाआम के समीप मंगलवार को टाटा पिकअप वेन के पेड़ में टकराने से वेन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मुताबिक टाटा पिकअप वेन ( जेएच 01एए 1140) रांची से सिल्ली को आ रही थी इसी दौरान बुढ़ाआम के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। जिससे वाहन में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का सिल्ली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया।
घायलों में ओरमांझी निवासी शेख इम्तियाज, कुबेर खान, शोनु खान, अनवर खान एवं शकील मोमीन शामिल हैं।सभी घायल को प्रभारी डा. मुकेश कुमार और डा. प्रियंका सिन्हा संग सामुदायिक स्वाथ्य पदाधिकारी आशुतोष चटर्जी, विजय कुमार और नीरज कुमार के देखरेख में प्राथमिक उपचार देकर रिम्स रेफर कर दिया गया ।


إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.