GA4-314340326 सुदेश कुमार महतो ने लोटा व गोड़ाडीह रखी योजनाओं की आधारशिला

सुदेश कुमार महतो ने लोटा व गोड़ाडीह रखी योजनाओं की आधारशिला

 silli(ranchi)  विधायक सुदेश कुमार महतो ने मंगलवार को प्रखंड के लोटा एवं गोड़ाडीह पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमे  लोटा किता के चापाटांड़ में जिला अनाबद्ध निधि से ग्राम सांसद भवन का अवशेष मरम्मती एवं आंशिक कार्य, विधायक निधि से लोटा में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, गोड़ाडीह बाजार टांड़ में 150 फीट पीसीसी पथ, गोड़ाडीह बीच टोला में 150 फीट पीसीसी पथ, गोड़ाडीह उपर टोला में 150 पीसीसी पथ, गोड़ाडीह निचे टोला में वाचनालय एवं कदमटांड़ में 150 फीट पीसीसी पथ शामिल है। विधायक ने संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण समय पर करने का निर्देश दिया। शिलान्यास से पुर्व गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक सुदेश कुमार महतो, जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी एवं अन्य अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने  क्षेत्र के कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने ग्रामीणों के बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सभी समस्याओं को हल करने की बात कही। इस मौके पर कालीचरण महतो ,सुभाष महतो, हुकुम नाथ महतो, श्रीधर महतो, त्रिलोचन महतो, शिव शंकर प्रसाद, पुर्व मुखिया डबलु महली, परमेश्वर महतो, सुनील गोस्वामी, मंटु महतो, तरुण महतो, पुनीता देवी, प्रमिला देवी, प्रिया देवी, रानी देवी, आरती देवी, सुचांद महतो, सुरेंद्र नाथ बेदिया, विद्याधर महतो, बुद्धिमान बेदिया, भगवान दास महतो समेत पंचायत प्रभारी, ग्राम प्रभारी, चुल्हा प्रमुख एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने