angara(ranchi) चतरा-बानपुर मार्ग पर जाहेरा में रविवार को पिकअप वैन (जेएच 01इएस 7782) के धक्के से एक वृद्धा की मौत हो गई। बताया गया कि पिकअप वैन सोलर पैनल लेकर बानपुर जा रही था। इसी दौरान वृद्धा चटकी देवी (86) उसके चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची अनगड़ा थाना की पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया।
पिकअन वैन के धक्के से वृद्धा की मौत
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.