GA4-314340326 आवास योजना सूची में होगी संशोधन, योग्य लाभुक को ही मिलेगा लाभ: बीडीओ

आवास योजना सूची में होगी संशोधन, योग्य लाभुक को ही मिलेगा लाभ: बीडीओ

 silli(ranchi) आबुआ आवास योजना की सूची में संशोधन किया जाएगा तथा योग्य लाभुग को ही मिलेगा लाभ। उक्त बातें गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु बाला ने प्रखंड कार्यालय में  मुखिया संघ के साथ बैठक में कहीं उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुक को ही इसका लाभ मिलेगा। पिछले दिनों हुए जनता दरबार में लाभुकों द्वारा दिए गए आवेदन पर ही लाभुक की कैटेगरी  को देखते हुए विभाग की ओर से सूची तैयार की गई है। परंतु पंचायत में मुखिया के द्वारा आम सभा में लाभुकों की गई चयन का लोगों को लाभ अवश्य मिलेगा। इसके लिए सूची को संशोधित किया जाएगा। चयनित लाभुकों का  जिओ टेक से पहले ही सभी तरह के सत्यता के जांच के बाद ही लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित मुखियाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपने काम पर वापस लौटें लाभुकों के चयन में किसी भी तरह का कोताही ही नहीं बरती जाएगी। ज्ञात हो कि पंचायतों के मुखियाओं का आरोप  है कि अबूआ आवास योजना की जो सूची ग्राम पंचायतों से विधिवत भेजी गई थी उसमें भारी फेर बदल कर दिया गया है। जिन लोगों का पक्का आवास है, जिनको ग्राम पंचायत ने अयोग्य घोषित किया है उन लाभुकों को भी प्रखंड द्वारा जारी की गई, सूची में योग्य बनाया गया है।इससे पंचायत एवं उनके गांव में असमंजस की स्थिति है योग्य लाभुकों का नाम सूची से गायब होने से एवं अयोग्य की सूची में शामिल होने से लागों में काफी रोष है। इसी विषय पर सभी मुखिया ने एक स्वर से प्रखंड के बीडीओ समेत सभी संबंधित अधिकारियों का विरोध किया था साथ ही चेतावनी दे दी है कि अगर इसे शीघ्र नहीं सुधार किया गया तो काफी जोरदार आंदोलन किया जाएगा। पिछले तीन दिनों से कार्य का बहिष्कार भी जारी था। इस मौके पर लूपुंग पंचायत की मुखिया सीमा कुमारी गोंझू, सिल्ली के मुखिया भरत मुंडा, लालसिंह मुंडा,  लालू उरांव, सोमरा मांझी, शर्मिला कुमारी, कन्हैया लोहरा, गंगा नारायण सिंह मुंडा, सावन देवी, सोमवारी देवी, शीला देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी,  शर्मिला कुमारी,माधुरी सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم