GA4-314340326 आवास समन्वयक पर धांधली का आरोप,हटाने की मांग

आवास समन्वयक पर धांधली का आरोप,हटाने की मांग

रांची/मांडर. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने अबुवा आवास के लाभुकों के चयन में ग्राम सभा की अनदेखी करने के आरोप को लेकर  रांची/मांडर - आवास समन्वयक विकास कुमार गुप्ता को मांडर से हटाने की मांग को लेकर बीडीओ को ज्ञापन दिया है. 15 पंचायतों के मुखिया के हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया है कि आवास समन्वयक विकास कुमार गुप्ता पंचायतों से ग्रामसभा कर चयनित अबुवा आवास के लाभुकों की सूची को दरकिनार कर बिचौलियों के माध्यम से चिन्हित व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और इसका खामियाजा पंचायत प्रतिनिधियों को भुगतना पड़ रहा है. ज्ञापन में आवास समन्वयक पर बिचौलियों के माध्यम से अबुवा आवास के नाम पर अवैध राशि की उगाही करने का भी आरोप लगाया गया है और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने सहित आवास समन्वयक को अविलंब मांडर से हटाने एवं ग्राम सभा से चयनित सूची से बाहर के लाभुकों का जो जियो टैग हुआ है उसपर रोक लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन की प्रतिलिपि रांची के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व प्रखंड प्रमुख को भी दी गयी है। इधर विकास कुमार ने बताया कि उनके ऊपर लगाए सारे आरोप निराधार है।

Housing coordinator accused of rigging, demand for his removal

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने