angara(ranchi) राहे-हाहे मार्ग में गूंगानाला में बननेवाली बहुप्रतिक्षित उच्चस्तरीय पुल निर्माण को लेकर अनगड़ा के विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा ने कहा कि खिजरी विधायक के प्रयासों से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। यह काम पूरी तरह से राज्य सरकार के फंड से किया जा रहा है। सिर्फ चुनावी लाभ लेने के लिए सांसद अपना श्रेय बता रहे है। राजेन्द्र मुण्डा ने बताया कि कुछ दिनों के अंदर पुल निर्माण प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाएगी। इस बात की पुष्टि विधायक राजेश कच्छप ने की है। विधायक राजेश कच्छप इस मामले को लेकर पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन से मिले व प्रशासनिक स्वीकृति होने की बात बताया। पुल निर्माण राज्य सरकार की एजेंसी साज के द्वारा कराया जा रहा है। पुल निर्माण के दौरान रेलवे से एनओसी लेने में सक्रिय भूमिका के साथ साथ बार बार सदन में मामला विधायक राजेश कच्छप ने उठाया। राजेश कच्छप शुरू से ही इस मामले को लेकर गंभीरता से प्रयास कर रहे है। विधायक का यह चुनावी वायदा भी रहा है।
विधायक राजेश कच्छप के प्रयास से हो रहा गूंगा नाला में बहुप्रतिक्षित उच्चस्तरीय पुल का निर्माण: विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.