GA4-314340326 सिल्ली शौंडिक जागरण मंच के वार्षिक सम्मेलन में कार्ययोजना पर चर्चा

सिल्ली शौंडिक जागरण मंच के वार्षिक सम्मेलन में कार्ययोजना पर चर्चा

 silli(ranchi)  सिल्ली बजार स्थित शिवगंगा शौंडिक भवन में रविवार को शौंडिक जागरण मंच सिल्ली मुरी का  वार्षिक समारोह का आयोजन मंच के अध्यक्ष  राधेश्याम साहू के अध्यक्षता में किया गया। मुख्य संरक्षक कुमुद प्रसाद साहू, प्रधान संरक्षक निर्मल चंद्र साहू , संरक्षक दिनेश साहू, मुकेश साहू, रुपेश साहू, झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के प्रवक्ता विरेंद्र  साहू एवं अन्य अतिथियों ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए कुमुद प्रसाद साहू ने कहा कि मंच लगातार क्षेत्र एवं  समाज के लोगों के लिए कल्याणकारी योजना चलाकर समाज में अच्छा संदेश पहुंचाने का काम किया है। दिनेश प्रसाद साहू ने कहा कि मंच के स्थापना काल से ही समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चला रही है जो आगे भी जारी रहेगा। निर्मल चंद्र साहू एवं अन्य अतिथियों ने भी समारोह को संबोधित किया। सभी इकाइयों के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मंच के पदाधिकारी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा भाविक कार्य कर्मों पर चर्चा की गई। जिसमें सभी इकाइयों का पुनर्गठन, भवन के खाली जमीन पर पेवर ब्लॉक लगाने, सेड निर्माण एवं किचन भवन के निर्माण, क्षेत्र के लोगों के लिए कल्याणकारी योजना चलाने, स्वस्थ शरीर का आयोजन  समेत कई निर्णय लिया गया। उपस्थित मंच के संरक्षकों ने सहयोग के लिए आर्थिक मदद करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन पुर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू ने किया। इस मौके पर राजेश साहू, भूपेन भगत, गणेश साहू, संजय भगत, सुशांत भगत, दीपक कुमार साहू, प्रदीप कुमार साहू, कनीलाल साहू, विनोद कुमार साहू, सुजीत कुमार साहू, अरुण साहू, श्रीधर प्रसाद गुप्ता, मुकेश साहू, राजकुमार भगत, ब्रजेश साहू समेत मंच के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم