GA4-314340326 बगैर मुआवजा दिए हो रहा था राहे-हाहे पथ का निर्माण, ग्रामीणों ने बंद कराया काम

बगैर मुआवजा दिए हो रहा था राहे-हाहे पथ का निर्माण, ग्रामीणों ने बंद कराया काम

angara(ranchi)  राहे-हाहे मार्ग का किया जा चौड़ीकरण कार्य को मंगलवार को ग्रामीणों ने बैजनाथ टाटा के पास काम बंद करा दिया। कांग्रेस नेता छोटेलाल महतो व भाजपा नेता धनीराम महतो के नेतृ़त्व में ग्रामीणों ने काम बंद कराया। छोटेलाल महतो ने बताया कि चौड़ीकरण कार्य में रोड किनारे की रैयतों की जमीन को बगैर मुआवजा दिए अधिग्रहित कर लिया गया है। इस अधिग्रहित भूखंड पर जबरन काम भी कराया जा रहा है। धनीराम महतो ने बताया कि कई बार मुआवजा भुगतान को लेकर रैयतों ने संबंधित संवेदक से मांग की। लेकिन बगैर कोई जवाब दिए संवेदक लगातार काम करता जा रहा था। इससे क्षुब्ध होकर आज काम बंद करा दिया गया है। जबतक मुआजवा राशि का भुगतान नही होगा काम बंद रहेगा। ग्रामीणों ने पहले गूंगानाला में पुल बनाये जाने की मांग की। इसके बाद ही रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। क्योंकि बगैर पुल निर्माण के इस रोड की कोई उपयोगिता नही है। सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। विरोध करनेवालों में कपिल महतो, संजय महतो, रघुनाथ महतो, रामचन्द्र महतो, रमेश महतो, मनीराम महतो, लालो देवी, लखीराम महतो, लखीन्द्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم