rahe(ranchi) प्रखंड के राहे पंचायत स्थित ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को कम्प्यूटर क्लास का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर राहे थाना प्रभारी रामरेखा पासवान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि गांव स्तर में छोटे बच्चों की कम्प्यूटर शिक्षा देने का प्रयास करना क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। निर्देशक अमजद अली ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा देना प्रयास होगा। इस दौरान ओलंपियाड परीक्षा में गोल्ड मेडल उतीर्ण तीन बच्चों को सम्मानित किया गया।
मौके पर राहे थाना के एएसआई रामपुकार बैठा, संजय महतो, चन्द्र भूषण मंडल, अजित सिंह, जगरनाथ मुखर्जी, लक्ष्मी कांत चटर्जी, मो० सैफ, तुषार कुमार, संगीता प्रजापति, सीमंदर महली, रामानुज गोंझू, संगीता नाग, डोना चैल, नौशीन परवीन, खुशबू, रिया कुमारी, कमर जहां, काजल कुमारी, रोहिणी कुमारी आदि मौजूद थे।


إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.