GA4-314340326 बुद्धा पब्लिक स्कूल का मना 21वां वार्षिक उत्सव

बुद्धा पब्लिक स्कूल का मना 21वां वार्षिक उत्सव

 silli(ranchi)  सिल्ली के टुटकी गांव स्थित बुद्धा पब्लिक स्कूल में शनिवार को  विद्यालय का 21वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक,  बिनोबा भाभे यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग के एचओडी डॉ केदार सिंह, खबर मंत्र के मुख्य संपादक नंदकिशोर मुरलीधर, एचएम पब्लिक स्कूल के अरबिंद कुमार, डीएवी विवेकानंद के कैलाश कुमार, प्राइम रोज पब्लिक स्कूल बूटी के मुजाहिद अंसारी, आलोकबिपिन टोप्पो, अमीन अंसारी, वीएसओडी शिक्षक समुह के मुकेश कुमार, डॉ मधुसूदन मिश्रा, रतन लाल महतो समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। अतिथियों  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पुर्व सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मौके पर अतिथियों के सम्मान में विद्यालय  के शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि  आज के समय में जब शिक्षा को व्यवसायिक रूप दिया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बहुत कम संसाधनों के बावजूद भी यह स्कूल बहुत अच्छी शिक्षा और संस्कार दे रहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। सभी ने स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़कर परिवार एवं देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी ।  विद्यालय निदेशक रणधीर कौशिक ने पूरे वर्ष का विद्यालय कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विद्यालय में कई तरह के और सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रचार्य वी.सुधीर राव ने किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक जीतेन्द्र , राकेश , राहुल भद्र, गोबिंदर, नकुल बड़ाइक, लंकेश्वर, प्रतिमा देवी, सुषमा सिंह, सुमित्रा कुमारी, अंजलि कुमारी, आशा चौधरी, शालिनी कुमारी, प्रेमचंद महतो, बिपुल रॉय समेत अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

कैमरे की नजर से..



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने