rahe(ranchi) भाजपा राहे मंडल अंतर्गत,अंबाझारिया पंचायत के बूथ संख्या 150 , 151 , 149 बसंतपुर पंचायत के बूथ संख्या 161 ,164 और लोवाहातु पंचायत के बूथ संख्या 185, 187 ,188, 189, 190 , में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाँव चलो अभियान चलाया। इसके तहत 9 साल में किए गये मोदी सरकार द्वारा सेवा , सुशासन और ग़रीब कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गयी। तथा इन योजनाओं को आम लोगो तक कैसे पहुँचे ओर लाभ कैसे मिले विस्तार पूर्वक बताया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ राजाराम महतो ,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रताप कुशवाहा, सिल्ली विधानसभा के पूर्णकालिक विस्तारक मनीष मेहता, कृष्ण चरण महतो, नरोत्तम महतो, ज्योति प्रसाद कोईरी, सीतानाथ महतो, मुकेश महतो, माधव महतोआदि मौजूद थे।

.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.