silli(ranchi) सिल्ली प्रखंड में आबुआ आवास योजना में विभाग के 5 कर्मीयों के सत्यापन के बाद ही लाभुकों का नाम अनुशंसा कर उपायूक्त के पास भेजा जाएगा उक्त बातें सिल्ली बीडीओ रेणु बाला ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जरूरत मंद लोगों को ही आबुआ आवास का लाभ मिले इसके लिए ही ये पहल की जा रही है। जिससे जरूरत मंद लाभुक इस योजना से वंचित ना रहे है। उन्होंने कहा कि बराबर शिकायत मिल रही थी कि समृद्ध लोगों की सूची में नाम है। उन्हें लाभ दिया जा रहा है। इसलिए प्रखंड में सभी पंचायत में आबुवा आवास के लिए चिन्हित लाभुक के घर पहुंच कर सत्यापन एवं जांच के बाद ही उपायुक्त के पास अनुशंसा के लिए भेजा जाएगा। इस कार्य के लिए पंजायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक, मुखिया आदि क्षेत्र में जांच कर रहे है। इन सभी को निर्देश दिया गया। सत्यता जांच में किसी तरह कोताही बरतने की शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.