GA4-314340326 सोनाहातू बीडीओ छात्रों को देंगे निशुल्क कोचिंग

सोनाहातू बीडीओ छात्रों को देंगे निशुल्क कोचिंग

 

sonahatu(ranchi) बीडीओ खगेश कुमार सोनाहातू के छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग देंगे। बीडीओ ने बताये की जो बच्चे सिविल सेवा ओर राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे है उन्हें निशुल्क कोचिंग देंगे। इच्छुक बच्चों को सुबह 6 बजे से 8  बजे तक कोंचिंग दिया जायेगा। जो भी बच्चे इच्छुक हो मुखिया या प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने