GA4-314340326 सिल्ली पॉलिटेक्निक में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का कार्यशाला

सिल्ली पॉलिटेक्निक में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का कार्यशाला

silli(ranchi)  सिल्ली पॉलिटेक्निक सभागार में गुरुवार को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रांची के द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पॉलिटेक्निक के सिविल इंजीनियरिंग संकाय के छात्र-छात्रा, स्थानीय डीलर एवं राजमिस्त्री शामिल हुए। कार्यकर्म में नेशनल हेड अल्ट्राटेक बिल्डिंग सॉल्यूशन (यूबीएस) हेड मुंबई के संदीप डांगी, झारखंड के यूबीएस हेड विवेक विक्रांत, यूबीएस टेक्निकल हेड अनिल कुमार, झारखंड बीपीडी डिवीजन हेड धर्मेंद्र कुमार, बीपीडी डिवीजन टेक्निकल हेड अंकित उपाध्यक्ष, सीआरम सीमेंट डिवीजन रांची के राकेश प्रसाद,  झारखंड आरटीएच सीमेंट डिवीजन के विद्या भूषण पांडे, टेक्निकल ऑफीसर रांची मनीष पटेल आदि ने कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं राजमिस्त्रियों को अल्ट्राटेक के विभिन्न प्रोडक्ट एवं भवन निर्माण के बारीकियों की जानकारी दी। वहीं वॉटरप्रूफ टाइल्स एडेसिव के बारे में जानकारी दी गई तथा कंपनी के द्वारा नए-नए विभिन्न तरीके के नए-नए वस्तुओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है उसकी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य समीर शर्मा  ने कहा कि इस तरह  के कार्यक्रम होने से छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ मिलेगा तथा छात्र छात्रों को बहुत सारे चीज सीखने को मिलेगा तथा रोजगार के कई अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारियों के द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। कार्यशाला के सफल आयोजन में कॉलेज के प्राचार्य श समीर शर्मा, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, राम नारायण, शबनम पूर्ति,  दीपक कुमार महतो, श्याम इंटरप्राइजेज सिल्ली के गोपाल केडीया, शिवशंकर प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने