GA4-314340326 परेशानी: सिल्ली के अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता मोहल्ला

परेशानी: सिल्ली के अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता मोहल्ला

silli(ranchi)  सिल्ली बजार के अधिकतर मोहल्ले  शाम होते ही  अंधेरे में डूब जाते हैं। सिल्ली, लुपुंग एवं हाहेलुपुंग समेत तीन पंचायत क्षेत्र के सिल्ली बजार के सभी मुहल्ले में 14 वें वित्त आयोग से  स्ट्रीट लाइट लाखों रुपये खर्च कर लगाई गई थीं लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हो गई हैं। वर्तमान में स्ट्रीट लाइट मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ इस क्षेत्र से गुजरने वाले राहगीरों को भी अंधकार के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रात के समय असमाजिक तत्वों का खतरा लगा रहता है। आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। रात के समय बुजुर्गों एवं बच्चों को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि  खराब स्ट्रीट लाइट बनाने के लिए कई बार गुहार लगाई गई है। इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया  एवं पदाधिकारी  को भी दी गई है। इसके बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। क्षेत्र के लोगों ने दुर्गा पुजा के पुर्व स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराने की मांग की है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने