GA4-314340326 सुविधा: सिंगपुर नर्सिंग होम में नए कैथ लैब का शुभारंभ, कार्डियो समेत गंभीर बीमारियों का होगा सर्जरी

सुविधा: सिंगपुर नर्सिंग होम में नए कैथ लैब का शुभारंभ, कार्डियो समेत गंभीर बीमारियों का होगा सर्जरी

silli(ranchi)  सिंगपुर नर्सिंग होम मुरी में नए कैथ लैब का उद्घाटन बुधवार को सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद  चंद्र प्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि डॉ रमनेश प्रसाद के प्रयास से  लैब का काम शुरू हुआ। कैथ लैब में आयुष्मान भारत और बीपीएल कार्डधारक दिल के मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी निशुल्क होगी, अस्पताल प्रबंधन अन्य लोगों के लिए भी रियायती दर इलाज सुनिश्चत करें। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इतना बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा होने के बाद इन्हें अब मेडिकल कॉलेज बनाने की ओर बढ़ना चाहिए। इसके लिए मैं हमेशा इनके साथ हूं। आने वाले दिनों में बेहतर चिकित्सा एवं गुणवत्ता पर भी ख्याल रखें। विशिष्ट अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रकाश चौधरी ने कहा कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना  गरीबों के मसीहा कार्ड है। उसे ग्रामीणों से बेहतर तालमेल के साथ उनका इलाज हो जिससे लोगों को और  कहीं भटकना न पड़े। गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि नर्सिंग होम में आयुष्मान योजना से  मरीज को सुविधा मिल रहा है। बहुत ऐसे बिमारी को आयुष्मान में नहीं जोड़ा गया है। ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कैसे और गंभीर बिमारी के इलाज का लाभ मिले इस पर प्रबंधन आवश्यक ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए। नर्सिंग होम के संचालक डॉ रमनेश प्रसाद ने कहा कि नए कैथ लैब से रोगियों के लिए कई लाभ प्रदान किये जायेंगे। जिसमें विकिरण एक्सपोजर, प्रभावी और सटीक उपचार विकल्प और हार्ट अटैक जैसे हृदय आपातकालीन स्थितियों के तत्काल  बेहतर इलाज होगी। इस लैब की सहायता से रोगी का समय पर सही उपचार किया जा सकेगा जिससे उनकी स्थिति में सुधार और उनकी जल्दी ठीक होने की संभावना बढ़ जाएगी। नए डॉक्टरों के लिए सर्वोत्तम उपचार अनुभव प्रदान करने और सहायक होने के लिए कैथ लैब ऐसी कई सुविधाएं प्रदान करता है। कार्यक्रम से पूर्व डॉ रमनेश प्रसाद ने अतिथियों का  बुके एवम शॉल देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान अजय कुमार सिंह, गूूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला परिसद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, उप प्रमुख आरती देवी, अनगड़ा जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, पूर्व जिला परिसद सदस्य गौतम साहू, सु्शील महतो, मुखिया सीमा कुमारी, प्रकाश महतो, रतनेश प्रसाद, शिशुपाल महतो, गणेश महतो, सु्शील कोईरी, शंकर कोईरी, अनिल कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने