GA4-314340326 सिल्ली-मुरी आसपास में आकार ले रहा दुर्गा पूजा पंडाल

सिल्ली-मुरी आसपास में आकार ले रहा दुर्गा पूजा पंडाल

silli(ranchi) मुरी सिल्ली एवं आसपास के इलाकों में दुर्गा पूजा के पंडाल आकार लेने लगे है। सिल्ली सार्वजनिक दुर्गा पूजा समीति महावीर चौक सिल्ली, आदि दुर्गा पूजा समिति सिल्ली, राधिका मैदान, नव जागरण दुर्गा पूजा समिति लगाम, जन जागरण दुर्गा पूजा समिति बड़ा मुरी, हिंडालको पूजा पंडाल, श्री श्री 108 दुर्गा बाड़ी सिंगपुर, मुरी रेलवे ए टाइप और बी टाइप के पूजा पंडाल समेत सिल्ली के अन्य इलाकों में भी पूजा के पंडाल बन रहे है सैकड़ों कारीगर इन पंडालों को बनाने में जुटे है। इधर, प्रशासन ने भी इलाके में दुर्गा पूजा शांति  एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए अपनी गतिविधियां तेज के दी है। एसएसपी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक पूजा पंडालों के समितियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। शांति समिति की बैठक में भी सभी समितियों को जरूरी निर्देशों का पालन किए जाने को कहा गया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने