GA4-314340326 दुखद: सड़क दुर्घटना में घायल राजमिस्त्री की इलाज के दौरान रिम्स में हुई मौत

दुखद: सड़क दुर्घटना में घायल राजमिस्त्री की इलाज के दौरान रिम्स में हुई मौत

 

angara(Rnahci) सड़क दुर्घटना में घायल गबरबेड़ा निवासी किसान सोनाराम महतो (38 वर्ष) की मृत्यु इलाज के दौरान रिम्स में हो गई. मृतक राजमिस्त्री काम काम करता था। जानकारी के अनुसार सोनाराम महतो रविवार 15 अक्टूबर को को राहे से खेतों में लगाने के लिए आलू का बीज खरीदकर अपने बाईक से वापस गबरबेड़ा लौट रहा था, इसी दौरान पैका लेटाटांड़ में एक दूसरे बाईक (जेएच 01 एफबी 2411) से उसकी टक्कर हो गई. घटना में सोनाराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद परिजन घायल को लेकर रिम्स पहुंचे थे. मृतक के भाई मोतीलाल महतो ने दूसरे बाईक के चालक के उपर लापरवाही पुर्वक बाईक चलाने व उसके कारण दुर्घटना होने व भाई के मौत होने का आरोप लगाकर पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज की है.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने