Angara (Ranchi): हेसल के मुंडारी ढिपा में मंगलवार की शाम में हुई वज्रपात की चपेट में आने से तीन अलग अलग किसानों के पांच खस्सी व बकरी की मौत हो गई। सरिता देवी का 35 किग्रा का एक खस्सी व 2 बकरी, चिरांगी देवी का एक बकरी व बजवा देवी का एक बकरी की मौत हो गई। सभी जानवर घर के बगल में चर रहे थे। तभी हुई वज्रपात से पांच बकरियों की मौत हो गई। तीनो महिला किसान को करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ। समाजसेवी सुजीत महतो ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की है।
Angara: 5 goats died due to lightning

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.