![]() |
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी। |
हत्या में प्रयुक्त साबल-स्कूटी बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से लथपथ साबल, एक स्कूटी और मृतक बासिल का टूटा मोबाइल सहित तीन अन्य मोबाइल फोन बरामद किया है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि इस केस के संबंध में स्वजनों के बयान पर रनिया थाना में बुधवार को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में घटनावाले दिन मंगलवार को वासिल के साथ सोदे साप्ताहिक हाट गई उसकी पत्नी मरियम के बयान पर पुलिस को संदेह हुआ। इस पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो मामले का खुलासा हो गया।
एसआईटी ने किया कांड का उद्भेदन
कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार द्वारा तोरपा एसडीपीओ अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित दल में तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, रनिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार भी मौजूद थे।
In the greed of getting 20 lakh rupees for insurance, the mother of six children killed her husband with the help of her lover Torpa khunti Jharkhand
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.