Angara (Ranchi): डाक विभाग के सचिव के आश्वासन पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने ग्रामीण डाक कर्मियों की प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल स्थगित कर दी है। संघ के प्रमंडलीय सचिव रामकुमार दीपक ने कहा कि जीडीएस समित द्वारा अनुशंसित 12, 24 व 36 वर्षों की सेवा के लिए वरिष्ठ जीडीएस को अतिरिक्त वेतनवृद्धि देने, निदेशालय द्वारा अव्यावहारिक लक्ष्य निर्धारण बंद करने और इसके लिए अनावश्यक दबाव नहीं बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मी हड़ताल पर जा रहे थे। इस बीच विभागीय सचिव ने मांगों को लेकर सकरात्मक आश्वासन दिया है। प्रमंडलीय सचिव रामकुमार दीपक ने कहा कि सभी मांगें ग्रामीण डाक कर्मियों के हित के लिए है। इसमें सरकार हस्तक्षेप कर इन्हें लागू कराए अन्यथा ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। राजकुमार दीपक, प्रमंडलीय सचिव।
Two-day strike of All India Gramin Dak Sevak Sangh postponed on assurance of departmental secretary
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.