![]() |
| ऊष्मा-2023 का उद्घाटन करते चेयरमैन हेमंत गोयल। |
Angara (Ranchi): उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में सोमवार से चार दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘ऊष्मा 23’ का शुभारंभ हुआ। महोत्सव का उद्घाटन उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के चेयरमैन हेमंत गोयल ने किया। उन्होंने कहा कि उषा मार्टिन विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। शिक्षा के साथ- साथ अब खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में भी निरंतर आगे बढ़ रहा है। यह उत्सव उसी का फलस्वरूप है। विश्वविद्यालय अपने छात्रों के सम्पूर्ण विकास का संकल्प लिए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा खेलकूद से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। जिससे छात्र नेशनल एवं इंटरनेशनल मंच पर विश्वविद्यालय एवं राज्य का नाम रौशन कर सकें। चार दिनों तक चलनेवाले इस महोत्सव के पहले दो दिन छात्रों लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम, लॉन्ग जम्प, एवं विभिन्न वर्ग में रेस आदि प्रमुख रूप से शामिल है। वहीं अंतिम दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। पहले दिन, स्पोर्ट्स इवेंट्स में रेस का फाइनल एवं अन्य का सेमीफाइनल का आयोजन किया गया।
किस प्रतियोगिता में कौन हुआ विजयी
100 मी छात्राओं की दौड़ में प्रथम स्थान किरण कुमारी व छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक कुमार महतो रहे। 200 मी दौड़ में बालिका छात्राओं में प्रथम रोज कुजूर एवं छात्रों में प्रथम जय प्रकाश रहे। 400 मी वर्ग में छात्राओं में प्रथम पूजा एवं छात्रों में अभिनव रहे। 800 मी वर्ग में छात्राओं में प्रथम तीरथ एवं छात्रों में प्रथम नीरज रहे। फेस्ट के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच होगा। अंतिम दिन रांची के प्रसिद्ध म्यूजिकल बैंड ‘हाईवे 69’ का परफॉर्मेंस होगा। इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. लीना श्रीवास्तव, सीओई डॉ. विनय कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शर्मिष्ठा, खेल प्रभारी तनीजर मुंडा, समन्वयक अभिषेक पांडेय, शुभ्रा शेखर, चन्द्रभूषण, रेणु लाल, प्रिया पल्लवी सहित अन्य उपस्थित थे।
Four-day sports and cultural festival Ushma 23 begins at Usha Martin University


एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.