Angara (Ranchi): उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के गेट पर बुधवार को फूडीश रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन टीएसी सदस्य जमल मुंडा व जिप सदस्य अनुराधा मुंडा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बताया गया कि यह रेस्टोरेंट विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के लिए संचालित किया जा रहा है। इसमें उन्हें विशेष छूट दी जाएगी। इस अवसर पर उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के सीओई डॉ. विनय सिंह, पंकज कुमार, रामसाय मुंडा, दीपक कुमार, तनीजर मुंडा आदि उपस्थित थे।
Foodish restaurant inaugurated at Usha Martin University

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.