![]() |
| फगुआ गाते पूर्व सैनिक। |
Namkum (Ranchi) : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रविवार को बरगांवा के आरडीएस पब्लिक स्कूल परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में भजन मंडली ने फगुवा गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकू सिंह उर्फ राजा साहेब थे। पूर्व सैनिकों ने एक-दूसरे गुलाल-अबीर लगाकर होली बधाई दी। मौके पर परिषद के सूबेदार अरुण झा, ललन कुमार ठाकुर, मिथलेश पाण्डेय, अजय मिश्रा, पासवान, रघुनाथ झा, वैधनाथ आदि शामिल थे।
Ex-servicemen celebrated Holi in Bargawan

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.