Angara (Ranchi): प्रखंड की चार पंचायतों के 15 किसानों के बीच बुधवार को उन्नत किस्म के अदरख बीज बांटे गए। इनमें हेसातू के 9, राजाडेरा के 1, हरातू के 2 व सिरका के 3 किसान शामिल हैं। उद्यान विकास योजना के तहत इन्हें अदरख के बीज दिए गए हैं। बीज का वितरण हेसातू मुखिया अनिता बारला व उद्यान मित्र दुतिलाल बेदिया ने किया। मौके पर किसान चरण बेदिया, सुकरनी देवी, सुमन कुमारी, रूपेश बेदिया, नरेश बेदिया, मंगल बेदिया, आशीष गंझू, पूनम देवी, अंजनी देवी, सावना बेदिया आदि उपस्थित थे।
15 farmers of Angara were given seeds of improved variety of ginger

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.