GA4-314340326 खेल महोत्सव के समापन में पहुंचे केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ

खेल महोत्सव के समापन में पहुंचे केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ

angara(ranchi) जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव के समापन मौके पर बुधवार को बालिका फुटबाल का खिताबी स्टार वारियर ने जीत लिया। सिकिदिरी मैदान में खेले गये खिताबी मुकाबले में स्टार वारियर ने युवा एफसी सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन को 1-0 से पराजित किया। निर्णायक गोल दागनेवाली स्टार खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा को प्लेयर आफ मैच व प्लेयर आफ टूर्नामेंट का पुरस्कार केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने प्रदान किया। स्टार वारियर नकद 51 हजार, उपविजेता को 31 हजार दिया गया। 

बालिका फुटबॉल का खिताब स्टार वारियर ने जीता, स्टार खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा बनी प्लेयर आफ टूर्नामेंट  

बालक फुटबाल का प्लेयर आफ टूर्नामेंट रितेश थापा को दिया गया। कबड्डी बालिका जूनियर टीम को नकद 21 हजार, उपविजेता 11 हजार, कब्बडी सीनियर बालिका विजेता 21 हजार, उपविजेता 11 हजार, कबड्डी जूनियर बालक 21 हजार, उपविजेता 11 हजार, सीनियर बालक विजेता 21 हजार, उपविजेता 11 हजार, रस्साकसी बालिका 10 हजार, उपविजेता 5 हज़ार, रस्साकस्सी बालक विजेता 10 हजार, उपविजेता 5 हज़ार प्रदान किया गया। कब्बडी में रुद्र नारायण करमाली, मनीषा कुमारी, बालिका माइनर रितिका कुमारी, सब जूनियर मायुति कुमारी, जूनियर गायत्री कुमारी, सीनियर मोनिका कुमारी, बालक वर्ग चैंपियन माइनर आयुष मुंडा, सब जूनियर हिमांशु बेदिया, जूनियर सुदेश कुमार महतो, सीनियर सन्नी मुंडा को ट्रॉफी सर्टिफिकेट व नकद 5-5 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। 

विशिष्ट अतिथि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीआरओ नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, मंत्रा के मैनेजर रवि कुमार महतो, प्रमोद सिंह ने प्रदान किया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रमन कुमार, उपाध्यक्ष बिरसा करमाली, महासचिव सत्यपाल राउत, सचिव राजकुमार, खेल प्रभारी अमन कुमार जायसवाल एवं पिंकी कुमारी सहित विजय सिंह, ताहिर हुसैन, संजय कुमार गुड्डू, अजीत कुमार, कृष्ण गोपाल भद्र, लखेंद्र बेदिया, विवेक बेदिया, राहुल कपटदार, टिकेश्वरी, अक्षय रजवार, कमलकांत साव, सूरज जायसवाल, रवि करमाली, कृष्णा जायसवाल, विकाश चौधरी, रोहित क्षेत्री आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने