GA4-314340326 तीन दिवसीय नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप का हुआ उदघाटन, विभिन्न राज्यों से शामिल होने पहुंचे खिलाड़ी

तीन दिवसीय नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप का हुआ उदघाटन, विभिन्न राज्यों से शामिल होने पहुंचे खिलाड़ी

उदघाटन करते रामटहल चौधरी
angara(ranchi)  जसपुरिया बीएड कालेज परिसर बीसा में शुक्रवार से तीन दिवसीय(9-11 जनवरी) 17वां सीनियर, जूनियर व सब जूनियर नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। इसका आयोजन भारतीय जंप रोप महासंघ कर रहा है। इसका उदघाटन रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य प्रो. आदित्य साहू ने किया। मौके पर बीएड कालेज की प्रशिक्षुओं ने रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मंचन किया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्य से खिलाड़ी शामिल हो रहे है। रामटहल चौधरी ने कहा कि रस्साकशी देश की मूल इवेंट में से एक है। यह खेल और शारीरिक मजबूती का मिला-जुला रूप है। राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने कहा कि समय आ गया है हमें देशी खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। इस खेल से हमें जीवन में संतुलन का महत्व पता चलता है। इस तरह के आयोजन से रस्साकशी को बढ़ावा मिलता है। अध्यक्षता ट्रस्ट फोर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार व संचालन संतोष प्रसाद ने किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व रांची जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी व सुरेन्द्र महतो, कालेज के प्रिंसिपल डा. अनिल कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।    

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने