GA4-314340326 गिरिडीह में करोड़ों की चोरी की चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार भी जब्त

गिरिडीह में करोड़ों की चोरी की चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार भी जब्त

 

मीडिया कर्मियों को मामले की जानकारी देते एसपी डॉ. बिमल कुमार व अन्य।
अमित सहाय/गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धनवार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी की चांदी बरामद की है। जब्त की गई चांदी की बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। 

            गुप्त सूचना पर बनी स्पेशल टीम

एसपी डॉ. बिमल कुमार को इनपुट मिला था कि एक गिरोह चोरी के चांदी के जेवरात खपाने के लिए बाजार में घूमने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार, घोड़थम्भा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल और अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

चेकिंग के दौरान पकड़ में आया तस्कर

पुलिस टीम ने इलाके में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (WB04G-5772) को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। कार चालक ने अपनी पहचान हजरत अंसारी (25 वर्ष), पिता- दिल मोहम्मद मियां, निवासी मनगसो (धनवार) के रूप में दी।

कार की सीट के नीचे छिपाकर रखी थी चांदी

जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो दंग रह गए। कार की सीट के पास से एक सफेद प्लास्टिक का थैला और एक बैग बरामद हुआ। तलाशी में चांदी की छह पीस सिल्लियां (कुल वजन: 32 किलो 457 ग्राम), भारी मात्रा में पायल, चेन और अन्य जेवर। तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार जब्त।

* बरामद जेवरातों की लिस्ट : पुलिस के अनुसार, बैग से 42 जोड़ा पायल, 13 पीस चैन, 6 पीस ब्रेसलेट, 12 पीस चांदी का पान पत्ता, 3 जोड़ा कड़ा व 44 जोड़ा बिछिया बरामद हुए हैं।

गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस

धनवार थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से चोरी की गई थी और इसे किसे बेचा जाना था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों या जिलों से जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहन जांच की जा रही है।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने